प्रदेशाध्यक्ष का पासा-पुराने बकाया बिल माफ-फ्री मिलेगी 300 यूनिट बिजली
रामपुर। आम आदमी पार्टी की उत्तरप्रदेश में सरकार आने के बाद बिजली उपभोक्ताओं की बल्ले-बल्ले हो जाएगी।आम आदमी पार्टी की उत्तर प्रदेश में सरकार आने के बाद बिजली उपभोक्ताओं की बल्ले-बल्ले हो जाएगी।आप प्रदेशाध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा है कि अगर उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो उपभोक्ताओं का पुराना बिजली का बिल माफ करते हुए दिल्ली की तर्ज पर 300 यूनिट बिजली फ्री में दी जाएगी। उन्होंने योगी सरकार पर करारा हमला करते हुए कहा है प्रदेश में जिसकी लाठी उसका लोकतंत्र की नीति कतई नहीं चलेगी। इसमें बदलाव लाया जाएगा।
बृहस्पतिवार को आम आदमी के प्रदेशाध्यक्ष सभाजीत सिंह का रामपुर पहुंचने पर बरेली गेट स्थित जिला कार्यालय पर प्रदेश उपाध्यक्ष समेत तमाम पदाधिकारियों द्वारा फूल मालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। स्वागत से अभिभूत हुए आप प्रदेशाध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा है कि आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश में भी दिल्ली के मॉडल को लागू करेगी। जिस प्रकार से दिल्ली के लोग मुफ्त बिजली, मुफ्त शिक्षा और मुफ्त स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ ले रहे हैं, ठीक उसी तरह का केजरीवाल मॉडल उत्तर प्रदेश में लागू किया जाना जरूरी है। उन्होंने कहा है कि आजादी के 73 साल बाद भी उत्तर प्रदेश के लोग अभाव भरी जिंदगी जी रहे हैं। पीने का स्वच्छ पानी तक जनता को मयस्सर नहीं हो रहा है। जिसके चलते प्रदेश की जनता अब बदलाव चाहती हैं। उन्होंने कहा है कि प्रदेश की जनता के भीतर आम आदमी पार्टी के प्रति विश्वास बढ़ता जा रहा है। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने सैकड़ों लोगों को आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराते हुए उन्हें पार्टी की नीतियों व कार्यक्रमों को घर-घर पहुंचाने का भी संकल्प दिलाया। इसके बाद कैमरी और बिलासपुर समेत कई स्थानों पर प्रदेशाध्यक्ष सभाजीत सिंह का स्वागत किया गया। उन्होंने बिलासपुर विधानसभा के कार्यालय का भी इस दौरान उद्घाटन किया।