निकाय चुनाव में प्रचार कर रहा संगीत सोम सेना का प्रदेशाध्यक्ष गिरफ्तार

निकाय चुनाव में प्रचार कर रहा संगीत सोम सेना का प्रदेशाध्यक्ष गिरफ्तार

मेरठ। नवरात्र के दौरान तकरीबन 1 साल पहले सरधना में बिरयानी के ठेले पलटने की वजह से जिला बदर किए गए संगीत सोम सेना के प्रदेश अध्यक्ष को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। जिला बदर किया गया संगीत सोम सेना का प्रदेश अध्यक्ष कस्बे में रहकर बीजेपी उम्मीदवारों का प्रचार कर रहा था।

मंगलवार को जनपद मेरठ की सरधना पुलिस की ओर से की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत नगर निकाय चुनाव में बीजेपी उम्मीदवारों का प्रचार कर रहे जिला बदर सचिन खटीक को गिरफ्तार कर लिया गया है। अरेस्ट करके जेल भेजे गए जिला बदर संगीत सोम सेना के प्रदेश अध्यक्ष सचिन खटीक ने तकरीबन 1 साल पहले कस्बे में लगने वाले बिरियानी के ठेले पलट दिए थे। नवरात्र के दौरान बिरियानी के ठेले पलटे जाने की वजह से सचिन खटीक भारी सुर्खियां पा गया था।

नगर निकाय चुनाव में गड़बड़ी होने की आशंका के चलते पुलिस द्वारा संगीत सोम सेना के प्रदेश अध्यक्ष सचिन खटीक को जिला बदर कर दिया गया था। लेकिन जब पुलिस को पता चला कि जिला बदर किया गया संगीत सोम सेना का प्रदेश अध्यक्ष सचिन खटीक कस्बे में ही रहकर बीजेपी उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार करता हुआ घूम रहा है तो पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से जिला बदर सचिन खटीक के घर पर दबिश देते हुए उसकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की है।

Next Story
epmty
epmty
Top