नारियल फोड़कर संपर्क मार्गो के निर्माण का काम कराया शुरू- बोले सूरज..
गाज़ियाबाद। सैकड़ों लोगों की मौजूदगी के बीच संपर्क मार्ग के निर्माण का नारियल फोड़कर शुभारंभ करते हुए जिला पंचायत सदस्य अंशु सूरज मावी ने कहा है की निठोरा एवं खरखड़ी में तकरीबन 50 लाख रुपए की कीमत के विकास के काम कराए जाएंगे। क्योंकि इलाके का विकास मेरी प्राथमिकताओं में शामिल है।
जिला पंचायत सदस्य अंशु सूरज मावी ने निठोरा एवं खरखड़ी में संपर्क मार्गों के उदघाटन के दौरान कहा कि जिला पंचायत क्षेत्र में लाखों रुपए से विकास कार्य कराए जाएंगे, उन्होंने बताया कि निठोरा और खरखड़ी में 50 लाख रुपए की लागत से नालों और संपर्क मार्गों का निर्माण कराया जायेगा।
भाजपा की जिला पंचायत सदस्य अंशु सूरज मावी ने ग्राम पंचायत खरखड़ी व निठोरा में बनने वाले संपर्क मार्गों का सैकड़ों ग्रामवासियों की उपस्थिति में नारियल फोड़ कर शुभारंभ किया। इस दौरान ग्राम पंचायत निठोरा व खरखड़ी में सैकड़ों ग्रामवासियों ने भाजपा नेता ईश्वर मावी और जिला पंचायत सदस्य अंशु सूरज मावी का फूलमाला पहना कर भव्य स्वागत किया।
उदघाटन कार्यक्रम में मौजूद सैकड़ों ग्रामीणों को संबोधित करते हुए भाजपा नेता ईश्वर मावी ने कहा कि क्षेत्र में विकास के कार्य लगातार होते रहेंगे। इस अवसर पर मौजूद निठोरा के ग्राम प्रधान सतवीर बैसोया, खरखड़ी के पूर्व प्रधान मंगते राम व महेश भट्ठे वाले ने जिला पंचायत सदस्य अंशु सूरज मावी का आभार व्यक्त किया।
उदघाटन समारोह में धर्मवीर प्रधान, महेश बैसोया, नरेश बैसोया, आजाद बैसोया, सोनिंद्र बैसोया, सुभाष बीडीसी, बसंत गुर्जर, रणजीत बैसोया, ठेकेदार प्रमोद शर्मा, अशोक भाटी, अमित धामा, मांगेराम, ज्ञानी प्रधान व रामवीर सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।