शुरू हुई बच्चों को कुपोषण से बचाने की कवायद- बोले एसडीएम

शुरू हुई बच्चों को कुपोषण से बचाने की कवायद- बोले एसडीएम

खतौली। जिलाधिकारी मल्लप्पा बंगारी के निर्देश पर बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिए शुरू किए गए संभव अभियान के तीसरे चक्र की जानकारी देते हुए उपस्थित हुई आंगनबाड़ी एवं आशाओं को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बुधवार को खतौली स्थित तहसील के सभागार में उप जिलाधिकारी सुबोध कुमार की अध्यक्षता में संभव अभियान के तृतीय चक्र को सफल बनाने के लिए जन समुदाय में जागरूकता फैलाने तथा उक्त अभियान के अंतर्गत अपने कार्य दायित्व का निर्वहन के लिए आंगनबाड़ी एवं आशा कार्यकत्रियों के साथ बैठक की गई।

बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा चलाए जा रहे संभव अभियान 3.0 के विषय में जानकारी देते हुए बाल विकास परियोजना अधिकारी राहुल गुप्ता ने अवगत कराया कि विभाग द्वारा सैम एवं मैम से ग्रसित बच्चों के चिन्हांकन, उपचार, संदर्भन एवं सामुदायिक स्तर पर उनके प्रबंधन के साथ-साथ कुपोषण की रोकथाम हेतु सामुदायिक व्यवहार में परिवर्तन लाने के लिए एक नवाचार कार्यक्रम के रूप में संभव अभियान 3.0 का आयोजन जून 2023 से सितंबर 2023 के मध्य किया जाना है।


उन्होंने इस अभियान के अंतर्गत विभिन्न कन्वर्जेंस विभागों के दायित्व के विषय में अवगत कराते हुए बताया कि आंगनवाड़ी कार्यकत्री द्वारा चिन्हित सैम बच्चों का स्वास्थ्य विभाग द्वारा एएनएम अथवा सीएचओ के माध्यम से सत्यापन करते हुए उन्हें म् -कवच पर फीड किया जाएगा तथा हर वीएचएसएनडी सत्र पर चिकित्सा प्रबंधन हेतु बच्चों के लिए निर्धारित 6 प्रकार की दवाइयां सुनिश्चित करना, गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को आयरन और कैल्शियम की टेबलेट प्रदान करना एवं सेम बच्चों के घर आंगनवाड़ी के साथ आशा का संयुक्त गृह भ्रमण; आशा, आंगनवाड़ी एवं एएनएम की ट्रिपल ए की बैठक में पोषण प्रबंधन पर चर्चा करना, पंचायती राज विभाग द्वारा उक्त अभियान की जागरूकता हेतु ग्राम स्तर पर पोषण चौपाल का आयोजन कराना, ग्रामीण विकास विभाग द्वारा चिन्हित सैम बच्चों के परिवारों को मनरेगा जॉब कार्ड बनाकर परिवार के सदस्यों को रोजगार प्रदान करना एवं सेम बच्चों की परिवार की महिला को स्वयं सहायता समूह से जोड़कर लाभ प्रदान करना द्य शिक्षा विभाग द्वारा स्कूलों में पोषण गोष्टी एवं पोषण रैली का आयोजन कराना तथा खाद एवं रसद विभाग द्वारा जिन सेम बच्चों के परिवारों के राशन कार्ड नहीं बने हुए उनके पात्र गृहस्थी राशन कार्ड अथवा अंतोदय कार्ड से आच्छादित करवाना संबंधी दायित्व के विषय में जानकारी दी गई।

बैठक की अध्यक्षता कर रहे उप जिलाधिकारी सुबोध कुमार ने संबंधित विभागों को संभव अभियान 3.0 के विषय में जन जागरूकता रैली आयोजित करने, ग्रामों में ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में पोषण चौपाल का आयोजन करवाना तथा सभी सैम परिवारों को विभागीय योजनाओं से आच्छादित करवाने हेतु आईसीडीएस विभाग ,ग्रामीण विकास विभाग, पंचायती राज विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं खाद रसद विभाग को आवश्यक निर्देश दिए तथा स्वयं भी अभियान की गतिविधि के अवलोकन करने हेतु भ्रमण करने की बात कही।

epmty
epmty
Top