गायत्री महायज्ञ में मची भगदड़- हो गई दो महिलाओं की मौत- कई घायल

गायत्री महायज्ञ में मची भगदड़- हो गई दो महिलाओं की मौत- कई घायल

नई दिल्ली। 251 कुंडीय महायज्ञ में मची भगदड़ की चपेट में आकर दो महिलाओं की मौत हो गई है। अचानक से हुए इस हादसे में घायल हुए कई अन्य लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह भगदड़ महायज्ञ के अंतिम दिन हवन के लिए यज्ञशाला में अंदर घुसने के दौरान मची थी।

शुक्रवार को छपरा के दरियापुर के मस्तीचक में आयोजित किये जा रहे 251 कुंडीय महायज्ञ के अंतिम दिन हवन में शामिल होने के लिए भारी भीड़ आयोजन स्थल पर पहुंची थी। जैसे ही यज्ञशाला खोली गई, वैसे ही भीतर घुसने को बेताब पब्लिक अनियंत्रित हो गई।

पुलिस ने आपाधापी में लगे लोगों को काबू में करने का हर संभव प्रयास किया, लेकिन इस दौरान हुई धक्का मुक्की के बीच दो महिलाओं की मौत हो गई है। हादसे में कई लोगों के घायल होने की सूचना के बाद सारण पुलिस अधीक्षक एवं डीएसपी मौके पर पहुंचे हैं । भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती करते हुए भगदड़ को नियंत्रित किया गया। चार दिवसीय अनुष्ठान का आज आखिरी दिन होने की वजह से पब्लिक भारी संख्या में मौके पर पहुंच गई थी और यज्ञशाला के खुलते ही हवन के लिए अंदर घुसने की आपाधापी मच गई।

इस दौरान मची भगदड़ की वजह से यह हादसा हुआ है, इससे पहले बृहस्पतिवार को राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर एवं सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी ने सेंटर आफ एक्सीलेंस अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल का उद्घाटन किया था। तकरीबन तीन घंटे तक यहां पर रुके राज्यपाल यक्ष मंदिर एवं यज्ञशाला में भी पहुंचे थे।

Next Story
epmty
epmty
Top