SSP का ऑपरेशन क्लीन जारी- फरार चल रहे पांच गैंगस्टर किये गिरफ्तार

SSP का ऑपरेशन क्लीन जारी- फरार चल रहे पांच गैंगस्टर किये गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर जनपद की भौंरा कलां पुलिस द्वारा चलाई जा रहे अभियान के अंतर्गत दौड़ धूप करते हुए वांछित चल रहे पांच गैंगस्टर को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए बदमाशों के खिलाफ पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

शनिवार को एसपी देहात आदित्य बंसल ने बताया है कि जनपद मुजफ्फरनगर में वांछित एवं फरार चल रहे बदमाशों की धर पकड़ के लिए पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक देहात आदित्य बंसल के पर्यवेक्षक एवं क्षेत्राधिकार फुगाना संत प्रसाद उपाध्याय तथा थाना अध्यक्ष भौंरा कलां पवन कुमार के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर नेत्रपाल सिंह, सब इंस्पेक्टर पंकज शर्मा, सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार, सब इंस्पेक्टर शिवम शर्मा, कांस्टेबल मनोज कुमार तथा कांस्टेबल विष्णु कुमार की टीम ने मिले टास्क के साथ वांछित चल रहे पांच गैंगस्टर को गिरफ्तार किया है।

एसपी देहात ने बताया है कि पुलिस ने मुखबिरों से मिली सूचनाओं के आधार पर विभिन्न स्थानों पर दबिश देते हुए जावेद पुत्री यामीन मोहल्ला लांडा ग्राम भनवाड़ा, थाना रतनपुरी, मुज़फ्फरनगर, गुलसनव्वर पुत्र रियासत निवासी टावर के पास ग्राम भनवाड़ा थाना रतनपुरी, मुजफ्फरनगर, शोएब पुत्र बाबू निवासी ग्राम भनवाड़ा बड़ी मस्जिद के पास थाना रतनपुरी, मुजफ्फरनगर, आरिफ पुत्र स्व0 जाबिर उर्फ जावेद निवासी ग्राम भनवाड़ा थाना रतनपुरी, मुजफ्फरनगर, सलीम पुत्र यामीन निवासी बिलाल मस्जिद के पास ग्राम भनवाड़ा थाना रतनपुरी, मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार किया है।

एसपी देहात ने बताया है कि गिरफ्तार किए गए गैंगस्टर की अरेस्टिंग के संबंध में अब थाना भौंरा कलां पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top