महाकुंभ से आए अमृत जल से SSP ने किया रुद्राभिषेक- श्रद्धालुओं में

महाकुंभ से आए अमृत जल से SSP ने किया रुद्राभिषेक- श्रद्धालुओं में

इटावा। प्रयागराज में संपन्न हुए महाकुंभ- 2025 का पवित्र जल रिजर्व पुलिस लाइन में पहुंचने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा उसका विधिवत पूजन किया गया और उसके बाद जल का वितरण शुरू हुआ।

मंगलवार को इटावा की रिजर्व पुलिस लाइन में प्रयागराज महाकुंभ का पवित्र अमृत जल पहुंच गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने खुद अमृत जल वाहन की अगवानी करते हुए विधि विधान के साथ अमृत जल से रुद्राभिषेक किया।

उल्लेखनीय है की प्रयागराज में संपन्न हुए महाकुंभ में फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां सेवा कार्य के लिए भेजी गई थी, अब वह वहां से वापसी में पवित्र अमृत जल लेकर आई है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा किए गए रुद्राभिषेक एवं जलाभिषेक के बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रयागराज से आए अमृत जल को वितरित किया गया। पुलिस प्रशासन ने आम लोगों की आस्था को देखते हुए प्रयागराज से अमृत जल को वितरित करने का फैसला किया है।

श्रद्धालु बड़ी संख्या में पुलिस लाइन पहुंचकर अमृत जल को ग्रहण कर अपने घर ले जा रहे हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top