SSP ने कैडेट रैली का शुभारंभ कर कैडितों को दी आगे बढ़ाने की प्रेरणा

SSP ने कैडेट रैली का शुभारंभ कर कैडितों को दी आगे बढ़ाने की प्रेरणा

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने दीपचंद ग्रैन चेंबर इंटर कॉलेज में आरंभ हुई तीन दिवसीय सर्वोत्तम कैडेट रैली प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निर्वाल के साथ मिलकर संयुक्त रूप से ध्वजारोहण करते हुए किया है।


सोमवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निर्वाल के साथ शहर के दीपचंद ग्रैंन चेंबर इंटर कॉलेज में तीन दिवसीय सर्वोत्तम कैडेट रैली का विधिवत फीता काटकर शुभारंभ किया। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जिला पंचायत अध्यक्ष के साथ संयुक्त रूप से विद्यालय में ध्वजारोहण किया।


इस मौके पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। स्कूल प्रबंधन एवं स्टाफ की ओर से फूल माला पहनाकर तथा बुकें एवं प्रतीक चिन्ह देकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन एवं जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निर्वाल को सम्मानित किया गया।


इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने प्रतिभागी छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा है कि स्काउट एवं गाइड अनुशासन सीखने की एक ऐसी संस्था है जिसके कार्यों में सभी को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए।

उन्होंने बताया कि स्काउटिंग बच्चों के भीतर देशभक्ति का जज्बा पैदा करती है। छात्र अपनी प्रतिभा को पहचाने एवं चुनौतियों को स्वीकार करते हुए उनके ऊपर विजय पाकर आगे बढ़े। क्योंकि छात्रों का अनुशासित जीवन राष्ट्र को बुलंदियों तक पहुंचने में समर्थ है। इस दौरान स्कूल के प्रबंधन के साथ-साथ स्टाफ एवं अध्यापक गण उपस्थित रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top