SSP ने जनसुनवाई में सुनी फरियादियों की समस्याएं- क्विक रिस्पांस टीम..

मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने जनसुनवाई करते हुए अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे फरियादियों की समस्याओं को सुना और उनके त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश संबंधित को दिए।
सोमवार को पुलिस उप महा निरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने शासन की ओर से निर्गत किए गए आदेशों एवं दिशा निर्देशों के अंतर्गत अपने दफ्तर में जनसुनवाई की।
इस दौरान जिले के विभिन्न स्थानों से अपनी शिकायत लेकर पहुंचे फरियादियों की समस्याओं को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने ध्यान पूर्वक सुना और समस्याओं के शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश संबंधित को दिए।
इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने महिला अपराधों से संबंधित शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए तत्काल क्विक रिस्पांस टीम महिला विंग को मौके पर जांच पड़ताल के लिए भेजा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की जनसुनवाई में अनेक लोगों ने जिले के बड़े पुलिस अधिकारी के सम मुख अपनी समस्याओं को पूरी बेबाकी के साथ रखा।