SSP ने दी सीख-ऐसा कोई काम काम ना करे पुलिसकर्मी जिससे विभाग की..
मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने पुलिस लाइन में आयोजित सैनिक सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस एक अनुशासित बल है। अतः पुलिसकर्मी कोई भी ऐसा कार्य ना करें जिससे पुलिस विभाग की छवि धूमिल हो। इस दौरान एसएसपी ने पुलिस कर्मियों की व्यक्तिगत एवं विभागीय समस्याओं को भी पूरे इत्मीनान के साथ सुना।
बृहस्पतिवार को जिला मुख्यालय के पुलिस लाइन स्थित शिव मंदिर परिसर में आयोजित किए गए सैनिक सम्मेलन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने पुलिसकर्मियों की व्यक्तिगत एवं विभागीय समस्याओं को सुना। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा विगत सैनिक सम्मेलन में पुलिसकर्मियों द्वारा बतायी गयी समस्याओं के निस्तारण के सम्बन्ध में प्रतिसार निरीक्षक से जानकारी ली गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने इसके बाद सैनिक सम्मेलन में मौजूद पुलिसकर्मियो से सीधा संवाद स्थापित कर एक-एक करके प्रत्येक पुलिसकर्मी की व्यक्तिगत एवं विभागीय समस्याओं को सुना तथा सम्बन्धित अधिकारियों को उन समस्याओं का शीघ्र निस्तारण कर अवगत कराने हेतु निर्देशित किया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने इस दौरान सम्मेलन में उपस्थित पुलिसकर्मियों को शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ्य रहने हेतु प्रतिदिन योगा एवं मेडिटेशन करने हेतु प्रेरित किया। एसएसपी ने उपस्थित पुलिसकर्मियों को पुलिस की कार्यप्रणाली, रहन-सहन, जनता के प्रति पुलिस के व्यवहार, कानून एवं शान्ति बनाये रखने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। एसएसपी ने इसके बाद सभी पुलिसकर्मियों को साइबर फ्रॉड से बचने के उपायों को साझा किया तथा सोशल मीडिया का सावधानी पूर्वक इस्तेमाल करने हेतु हिदायत देते हुए बताया कि पुलिस बल एक अनुशासित बल है अतः कोई भी ऐसा कार्य ना करें जिससे पुलिस विभाग की छवि धूमिल हो।
अंत में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी पुलिसकर्मियों को पूर्ण ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों को निर्वहन करने हेतु निर्देशित किया गया । इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत, पुलिस अधीक्षक देहात अतुल कुमार श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक यातायात कुलदीप सिंह, समस्त क्षेत्राधिकारीगण, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन मुहम्मद नदीम एवं जनपद की समस्त शाखाओं/थानों से आये अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।