SSP ने तबादला एक्सप्रेस चलाकर किया थानेदारों में फेरबदल

सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण ने तबादला एक्सप्रेस चलाते हुए थानेदारों में फेर बदल किया है। पांच इंस्पेक्टरों को थाने का चार्ज देने के अलावा एक इंस्पेक्टर को राजधानी लखनऊ के लिए रिलीव कर दिया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण की ओर से बृहस्पतिवार की देर रात चलाई गई तबादला एक्सप्रेस के अंतर्गत थाना प्रभारियों में बड़ा फेरबदल किया है। बेहट इंस्पेक्टर एसपी सिंह को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा लखनऊ के लिए रिलीव कर दिया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की ओर से जारी की गई तबादला सूची के मुताबिक थाना गंगोह के प्रभारी निरीक्षक रोजंत त्यागी को अब थाना सदर बाजार का प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किया गया है।

थाना सदर बाजार के मौजूदा प्रभारी निरीक्षक सूबे सिंह को तबादला कर थाना बेहट के प्रभारी निरीक्षक पद पर भेजा गया है। क्राइम ब्रांच में तैनात इंस्पेक्टर पीयूष दीक्षित को अब एसएसपी द्वारा थाना गंगोह के प्रभारी निरीक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। विशेष जांच प्रकोष्ठ के प्रभारी निरीक्षक रमेश चंद्र सिंह को थाना नागल का नया प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किया गया है। थाना नागल के मौजूदा प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेश्वर बौद्ध का तबादला थाना बेहट पर अतिरिक्त इंस्पेक्टर के पद पर किया गया है।