सपा की जीत का जश्न मनाना पड़ा भारी- पूर्व MLA को जेल भेजने की तैयारी

सपा की जीत का जश्न मनाना पड़ा भारी- पूर्व MLA को जेल भेजने की तैयारी

चंदौली। समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक को समर्थकों संग मऊ जनपद की घोसी विधानसभा सीट पर सपा कैंडिडेट को मिली जीत का जश्न मनाना बुरी तरह से भारी पड़ गया है। आतिशबाजी करते हुए सपा की जीत का जश्न मना रहे पूर्व एमएलए के खिलाफ सड़क जाम करने के आरोप में आधा दर्जन विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

दरअसल मऊ जनपद की घोसी विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव के बीते दिन आए परिणामों में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार सुधाकर सिंह को भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान के खिलाफ मिली 42000 से ज्यादा की जीत का जश्न मनाने के लिए चंदौली के सैयद राजा विधानसभा सीट के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू की अगुवाई में अनेक सपा कार्यकर्ता जमा हुए थे। आनन-फानन में मनोज सिंह डब्लू ने डीडीयू नगर कस्बे में समर्थको के साथ आतिशबाजी छुड़ानी शुरू कर दी।


कस्बे के काली मंदिर के सामने की जा रही सपाइयों की इस आतिशबाजी से मेन रोड जाम हो गई। इस सड़क से लोग वाराणसी एवं चंदौली मुख्यालय समेत अन्य स्थानों को आते जाते हैं। रोड जाम होने की वजह से लोग भीड़ में फंस गए। आतिशबाजी के बाद पूर्व विधायक अपने समर्थको के साथ वहां से चलते बने। बाद में मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने अब पूर्व विधायक के खिलाफ आधा दर्जन विभिन्न मामलों में मुकदमा दर्ज कर लिया है। जानकारी मिल रही है कि सड़क पर आतिशबाजी करते हुए जाम लगाने के आरोपी पूर्व सपा विधायक को पुलिस जल्द गिरफ्तार करके जेल भेज सकती है।

epmty
epmty
Top