सपा की पीडीए सभा में भरी हरेंद्र की जीत के लिए एकजुटता की हुंकार
मुजफ्फरनगर। समाजवादी अल्पसंख्यक सभा की ओर से सपा के महावीर चौक स्थित दफ्तर पर आयोजित की गई पीड़ीए सभा में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी हरेंद्र मलिक की जीत के लिए एकजुटता के साथ काम करने की हुंकार भरते हुए इसका संकल्प भी लिया गया।
बुधवार को समाजवादी पार्टी के महावीर चौक स्थित दफ्तर पर समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के जिला अध्यक्ष अब्दुल्ला कुरेशी की ओर से आयोजित की गई पीडीए की सभा को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश अध्यक्ष शकील नदवी ने कहा कि लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई में सभी को साथ आना होगा। क्योंकि दलितो, पिछड़ों एवं अल्पसंख्यकों के विरुद्ध भाजपा सरकार दुर्भावना से कम कर रही है, हमें इसका जवाब लोकसभा चुनाव में एकजुट होकर इंडिया गठबंधन को जिताकर देना होगा।
उन्होंने कहा कि सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भेदभाव व आरक्षण को नुकसान पहुंचाने वालों एवं संविधान बचाने,दलितों अल्पसंख्यको के विरुद्ध भाजपा सरकार की भेदभाव पूर्ण नीति के खिलाफ लड़ाई अग्रिम पंक्ति में आकर लड़ रहे हैं। इसलिए इंडिया गठबंधन के सभी प्रत्याशियों को एकजुट होकर विजयी बनाये।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष ज़िया चौधरी एडवोकेट ने कहा कि संविधान को बचाने की लड़ाई सबसे मजबुती से अखिलेश यादव लड़ रहे हैं।उन्होंने पिछडों दलितों अल्पसंख्यको सहित अगड़ों को इस लड़ाई में अखिलेश यादव को मजबूती देने का आह्वान करते हुए मुज़फ्फरनगर लोकसभा प्रत्याशी हरेंद्र मलिक को विजयी बनाने की अपील की।
उन्होंने सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओ को अपने समाज व क्षेत्र में चुनावी कमान सम्भालने की अपील की। सभा का संचालन वरिष्ठ सपा नेता मा० अल्ताफ ने किया।
पीडीए सभा के आयोजक सपा अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष अब्दुल्ला क़ुरैशी ने कहा कि सपा अल्पसंख्यको पिछडो दलितो की आवाज़ हमेशा बनी है, सभी को एकजुटता से इंडिया गठबंधन प्रत्याशियों को विजयी बनाने के लिए आगे आना चाहिए।
सभा को समाजवादी अल्पसंख्यक सभा प्रदेश उपाध्यक्ष सरदार देवेन्द्र सिंह खालसा, प्रदेश उपाध्यक्ष मौलाना नज़र, पूर्व जिलाध्यक्ष व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्यामलाल बच्ची सैनी, पूर्व एमएलसी प्रत्याशी गौरव जैन, सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन, सपा जिला उपाध्यक्ष शमशेर मलिक, सपा जिला महासचिव चौधरी विकिल गोल्डी अहलावत, सपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य तहसीन मंसूरी, सपा नेता असद पाशा, सपा महानगर महासचिव सलीम मलिक, सपा लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष टीटू पाल रमन, मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड जिलाध्यक्ष राशिद मलिक, समाजवादी मजदूर सभा जिलाध्यक्ष नासिर राणा, समाजवादी अल्पसंख्यक सभा प्रदेश सचिव हाजी गुफरान, सपा अल्पसंख्यक सभा महानगर अध्यक्ष डॉ हनीफ अंसारी एडवोकेट, सपा नेता पंकज सैनी, हारून खान, सपा नेता सलमान त्यागी, अरशद खान, अरशद मलिक आदि ने सम्बोधित किया।
सभा मे मुख्यरूप से सपा नेता वसीम राणा, सपा छात्र सभा महानगर अध्यक्ष नदीम मलिक, सपा अनुसूचित प्रकोष्ठ महानगर अध्यक्ष तरुण सौदे एडवोकेट, सपा नेता राशिद जैदी, सलीम अंसारी, रवि कुमार, मुन्तजिर अंसारी, नदीम राणा मुखिया, मौहम्मद मेहंदी जैदी, मोनू गुर्जर, डॉ इलियास, सनव्वर राणा, नवेद अंसारी, वसीम सभासद खतौली, काजी मुदस्सिर, फरमान मोनू, अनुराग पाल, आलीशान, ताहिर चौहान, हकीम दानिश सहित सैकड़ो लोगो की उपस्थिति रही।