सपा का मीडिया सेल ट्विटर हैंडल संचालक किया गिरफ्तार

सपा का मीडिया सेल ट्विटर हैंडल संचालक किया गिरफ्तार

लखनऊ। ट्विटर हैंडल पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के आरोप में समाजवादी पार्टी की मीडिया सेल के ट्विटर हैंडल संचालक को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है।

रविवार को राजधानी लखनऊ की हजरत गंज पुलिस की ओर से की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत समाजवादी पार्टी के मीडिया सेल ट्विटर हैंडल संचालक मनीष जगन अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया गया है। समाजवादी पार्टी के सोशल मीडिया ट्विटर हैंडल पर की गई अभद्र टिप्पणी के मामले में हजरतगंज कोतवाली में दर्ज 3 मुकदमों के सिलसिले में ट्विटर हैंडल संचालक की गिरफ्तारी की गई है। उल्लेखनीय है कि समाजवादी पार्टी के ट्विटर हैंडल संचालक द्वारा मनीष पांडे को लेकर ट्विटर पर एक पोस्ट की गई थी जिसमें आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए ट्विटर हैंडल संचालक द्वारा लिखा गया है कि वैसे एक बात है मनीष पांडे। तुम्हारी जुबान से तमाम मंत्रियों, अफसरों के जूते चमक जाते होंगे? बूट पॉलिश की आवश्यकता नहीं पड़ती होगी? वैसे तुम्हारी दिहाड़ी में कुछ बढ़ोतरी हुई है या अभी भी उसी पैरोल पर चल रहे हो? यानी एक चाय, दो समोसा और एक लिफाफा भाट दलाल के असली कंपीटीटर हो।

Next Story
epmty
epmty
Top