युवाओं के लिए सेना भर्ती रैली की बहार- अफसरों से मिले मेजर जनरल

देहरादून। उत्तराखंड में आज से रानीखेत में और सितंबर के बाद नवंबर में कोटद्वार तथा बनबसा में आयोजित होने वाली आर्मी की भर्ती रैली में युवाओं को अपना दमखम दिखाते हुए सेना की नौकरी पाने का अवसर प्राप्त होगा।
उत्तराखंड में आज से सेना भर्ती रैली का सिलसिला शुरू हो गया है। मेजर जनरल मनोज तिवारी ने सेना भर्ती रैली के सिलसिले में उत्तर प्रदेश के एडीजी, उत्तराखंड भर्ती निदेशालय तथा उत्तराखंड सरकार में वरिष्ठ आईएएस अफसर आनंद वर्धन के अलावा मुख्य सचिव एवं पुलिस महानिदेशक से मुलाकात करने के बाद बताया है कि उत्तराखंड में वृहद स्तर पर होने वाली सेना भर्ती रैलियों की शुरुआत आज मंगलवार से आरंभ हो गई है।

उन्होंने बताया है कि 20 जून से 15 जुलाई तक उत्तराखंड के रानीखेत में भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है। इसके बाद 1 सितंबर से लेकर 10 सितंबर तक गढ़वाल क्षेत्र कोटद्वार में भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा। तीसरे चरण में बनबसा में 1 नवंबर से 10 नवंबर तक सेना भर्ती की रैली चलेगी।
उत्तराखंड के अधिकारियों से मुलाकात के दौरान सेना के अफसर द्वारा पहले आयोजित की गई अग्निवीर भर्ती रैली में उत्तराखंड सरकार की ओर से दिए गए सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया गया। इस दौरान कुछ अन्य महत्वपूर्ण मामलों को लेकर भी बातचीत की गई।
उन्होंने अग्निवीर भर्ती परीक्षा में उत्तीर्ण होकर निकलने वाले अभ्यर्थियों के दस्तावेजों के समय पर सत्यापन की सुविधा के लिए जिला स्तर पर नोडल अफसर की नियुक्ति, भर्ती प्रक्रिया में होने वाले किसी भी बदलाव के बारे में संभावित उम्मीदवारों या संस्थानों को समय से सूचित करने के साथ ही पूर्व सैनिकों के समूह तक भी इसकी जानकारी पहुंचाना शामिल है।