15 लाख की कार के नंबर के लिए खर्च किए इतने लाख- विभाग मालामाल

15 लाख की कार के नंबर के लिए खर्च किए इतने लाख- विभाग मालामाल

हल्द्वानी। गाड़ियों के वीआईपी नंबर के प्रति लोगों की दीवानगी परिवहन विभाग के लिए आमदनी का इतना बड़ा जरिया बन रही है कि विभाग इन नंबरों के माध्यम से ही अब मालामाल हो रहा है। 1500000 रुपए की कीमत में खरीदी गई थार कार के लिए वीआईपी नंबर लेने में मालिक ने एक लाख 5 हजार रुपए खर्च कर दिए।

संभागीय परिवहन अधिकारी संदीप सैनी द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया है कि लोगों में वीआईपी नंबर लेने का क्रेज इस कदर बढ़ रहा है कि लोग ऑनलाइन आवेदन कर रहे हैं। वीआईपी नंबर के प्रति लोगों के में बढ़ रहे रुझान के चलते परिवहन विभाग को अच्छी-खासी आमदनी हो रही है।

उन्होंने बताया कि लोग अपनी कार या बाइक के लिए भी लकी नंबर अथवा कोई नवी आई पी नंबर हासिल करने की होड़ में शामिल हो रहे हैं। वीआईपी नंबर हासिल करने के लिए लोग लाखों रुपए खर्च करने को तैयार हो रहे हैं। वर्ष 2022 में 1500000 रुपए की कीमत चुका कर खरीदी गई थार कार का नंबर ट्रिपल जीरो एक हासिल करने के लिए मालिक ने 1लाख 5 हजार रुपए खर्च कर दिए। यदि आप भी वीआईपी नंबर के शौकीन हैं तो इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

Next Story
epmty
epmty
Top