तेज रफ्तार ट्रक ने यात्रियों को रौंदा-तीन की मौत

तेज रफ्तार ट्रक ने यात्रियों को रौंदा-तीन की मौत
  • whatsapp
  • Telegram

संभल। तकनीकी खराबी आ जाने के कारण सडक किनारे खडी की गई रोडवेज बस से उतरकर नीचे खड़े यात्रियों को तेज रफ्तार से आए ट्रक ने अपनी चपेट में लेकर रौंद दिया। जिससे 3 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल हुए दो अन्य यात्रियों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मौत का निवाला बने यात्रियों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए हैं। पुलिस ने दुर्घटना कर फरार हुए चालक की तलाश शुरू कर दी है।

शनिवार की सवेरे यात्रियों को लेकर जा रही रोडवेज बस की हेडलाइट में कुछ खराबी आ गई। चालक को जब सड़क पर स्पष्ट नहीं दिखाई दिया तो उसने रोडवेज बस की हेड लाइट ठीक करने के लिए उसे सड़क किनारे खड़ी कर दिया। बस में आई खराबी को ठीक करने में समय लगता हुआ देख गर्मी के कारण यात्री भी रोडवेज बस से उतरकर सड़क किनारे खड़े हो गए। इसी दौरान तेज रफ्तार से आए ट्रक ने सड़क पर खड़े बस यात्रियों को अपनी चपेट में ले लिया। ट्रक की चपेट में आने से 3 बस यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। दिन निकलते ही सड़क दुर्घटना हो जाने की जानकारी पाते ही संभल पुलिस तुरंत ही मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल हुए बस यात्रियों को ले जाकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। दुर्घटना से काफी समय तक सड़क पर जाम लगा रहा। जिसे सुचारू करने के लिए पुलिस को काफी जद्दोजहद करनी पड़ी।

Next Story
epmty
epmty
Top