तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को रौंदा- मां एवं 6 महीने के बेटे की मौत

तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को रौंदा- मां एवं 6 महीने के बेटे की मौत

मेरठ। बाईपास पर फर्राटा भरते हुए बेलगाम गति से दौड़ रहे ट्रक ने बाइक सवारों को अपनी चपेट में लेकर कुचल दिया। इस हादसे में महिला और उसके 6 महीने के बच्चे की मौत हो गई है। जख्मी हुए पति को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सोमवार को सारा गांव का रहने वाला महेंद्र अपनी 24 वर्षीय पत्नी अनु और 6 महीने के बच्चे के साथ महानगर के कंकर खेड़ा से चलकर गाजियाबाद जा रहा था। बाइक सवार दंपत्ति और बच्चा जब परतापुर के दिल्ली देहरादून हाईवे के फ्लाईओवर पर पहुंचे तब उसी समय बाइक और ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई।

इस हादसे में 24 वर्ष से अनु और उसके 6 महीने के बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब महिला अपने पति के साथ मायके से चलकर ससुराल जा रही थी। इसी दौरान पीछे से फर्राटा भरते हुए आ रहे ट्रक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसे में जख्मी हुए महेंद्र को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने मां और बेटे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने के बाद मौके पर छोड़े गए ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है। ट्रक का चालक मौके से भागने में कामयाब रहा है।

Next Story
epmty
epmty
Top