गोमती में समाई तेज रफ्तार कार- 2 को बचाया- महिला समेत दो लापता
लखनऊ। तेज रफ्तार के साथ दौड़ रही कार अनियंत्रित होकर गोमती नदी के भीतर जा गिरी। मॉर्निंग वॉक पर निकले युवकों ने रस्सा फेंककर कार सवार 2 लोगों को तो निकालकर बचा लिया। लेकिन एक महिला और एक युवक अभी लापता होना बताए जा रहे हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू अभियान शुरू करते हुए गोमती में डूबे दो लोगों की तलाश शुरू कर दी है।
बुधवार को राजधानी लखनऊ में दिन निकलते ही हुए हादसे के अंतर्गत तेजी के साथ सड़क पर दौड़ रही कार अनियंत्रित होते हुए गोमती नदी के भीतर जा गिरी। हादसा होते ही मौके पर अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। मोमती रिवार फ्रंट पर मॉर्निंग वॉक पर निकले युवकों ने जब इस हादसे को देखा तो वह तुरंत भाग दौड़ करते हुए मौके पर पहुंचे और कहीं से रस्से का इंतजाम कर उसे नदी में फेंका। रस्सी के सहारे युवकों ने 2 लोगों को को तो खींच कर बाहर निकाल लिया। जबकि एक महिला और एक युवक अभी लापता होना बताए जा रहे हैं। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और फायर विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे और पानी में डूबे युवक और महिला को तलाश कर निकालने में लड़ गए। मौके पर क्रेन की सहायता से गोमती में डूबी कार को बाहर निकाला गया। जिसमें से एक कुत्ते का शव बरामद हुआ है। माना जा रहा है कि कार सवार लोगों के साथ कार के भीतर कुत्ता भी सवार था पानी में डूबी महिला मीना कुमारी नेपाल और राहुल उर्फ़ मन्नू यादव मिर्जापुर के रहने वाले होना बताए गए हैं।