तेज रफ्तार बस पलटी- 10 यात्री घायल- 3 की हालत गंभीर
शिवपुरी। सड़क पर तेजी के साथ फर्राटा भरते हुए दौड़ रही यात्रियों से भरी बस अचानक से अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटा खा गई है। इस हादसे में घायल हुए 10 लोगों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। जिनमें से तीन की हालत गंभीर होना बताई जा रही है।
शनिवार को अहमदाबाद से चलकर भिंड जा रही तेज रफ्तार बस का सुभाषपुरा थाना क्षेत्र में पहुंचते ही अचानक से टायर ब्लास्ट हो गया। अगला टायर फटते ही यात्रियों से भरी यह बस बेकाबू हो गई।
तेज रफ्तार होने की वजह से चालक बस के ऊपर नियंत्रण नहीं पा सका। जिसके चलते अनियंत्रित हुई बस सड़क पर पलट गई। बस के सड़क पर पलटते ही भीतर बैठे यात्रियों में बुरी तरह से चीख पुकार मच गई।
हादसे को देखकर दौड़े आसपास के लोग पुलिस को सूचना देते हुए मौके पर पहुंचे और उन्होंने बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकलने का काम शुरू कर दिया। इसी बीच पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मौके पर उपस्थित लोगों की सहायता करते हुए एक-एक करके बस के भीतर से तकरीबन सभी 40 यात्रियों को बाहर निकाल लिया।
जिनमें से 10 यात्री घायल हुए मिले हैं जिन्हें मैडिकल कॉलेज के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल में एडमिट कराए गए तीन लोगों की हालत गंभीर होना बताई जा रही है। सुभाषपुरा थाना प्रभारी कुसुम गोयल ने बताया है कि हादसे का शिकार हुई बस में तकरीबन 40 लोग सवार थे। सभी को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है।