तेज रफ्तार BMW ने टक्कर मार ई रिक्शा को उड़ाया- नर्स समेत दो की मौत
नोएडा। तेज रफ्तार के साथ सड़क पर फर्राटा भरते हुए दौड़ रही बीएमडब्ल्यू कार ने आगे जा रही ई रिक्शा में टक्कर मार कर उसे हवा में उड़ा दिया। इस हादसे में नर्स समेत दो लोगों की मौत हो गई है। जख्मी हुए चालक समेत तीन लोगों को गंभीर हालत के चलते नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने दौड़ धूप करते हुए बीएमडब्ल्यू सवार दो लोगों को हिरासत में ले लिया है।
बृहस्पतिवार को सड़क पर फर्राटा भरती हुई दौड़ रही बीएमडब्ल्यू गाड़ी ने सिटी सेंटर से 12- 22 की तरफ आ रही ई रिक्शा को टक्कर मारते हुए हवा में उड़ा दिया। जिस समय यह हादसा हुआ उस वक्त ई रिक्शा में चालक समेत पांच लोग सवार थे जो सिटी सेंटर से 12- 22 की तरफ जा रहे थे।
सुमित्रा हॉस्पिटल के सामने लगी बीएमडब्ल्यू कार की ई रिक्शा में टक्कर के बाद मौके पर बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। आसपास के लोग दौड़ धूप करते हुए मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना देते हुए ई रिक्शा में फंसे घायलों को बाहर निकाला।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मोहम्मद मुस्तफा पुत्र कदम रसूल तथा मेट्रो हॉस्पिटल की स्टाफ नर्स रश्मि सहित पांच लोगों को अस्पताल भिजवाया, जहां दोनों को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इस हादसे में जख्मी हुए 45 साल के गिझोड़ के रहने वाले ई रिक्शा चालक राजेंद्र पुत्र रामदास, 20 वर्षीय सूरज तथा एक अन्य का अभी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने दोनों मृतकों के कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।
हादसे को लेकर एडीसीपी मनीष मिश्रा ने बताया है कि बीएमडब्ल्यू कार में सवार तुषार पुत्र सुरेंद्र कुमार तथा आदि पुत्र संदीप बत्रा को पुलिस द्वारा हिरासत में ले लिया गया है। इस दौरान अमन सिसोदिया पुत्र अजय सिसोदिया मौके से फरार होने में कामयाब रहा है। तीनों युवक सेक्टर 41 के रहने वाले हैं।