हाईवे पर रफ्तार का कहर- भैसा बुग्गी में टक्कर मार बेकाबू ट्रक ने......

हाईवे पर रफ्तार का कहर- भैसा बुग्गी में टक्कर मार बेकाबू ट्रक ने......

खतौली। दिल्ली- देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग- 58 पर हुए बड़े हादसे में भैंस बुग्गी को टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित हुए ट्रक ने डिवाइडर पार जाकर कई ई रिक्शाओं को कुचल दिया। घटना के विरोध में लोगों ने हाईवे पर जाम लगा दिया। मौके पर पहुंची पुलिस जाम लगा रहे लोगों को समझा बुझाकर रास्ता खुलवाने में लगी हुई है।

मंगलवार को जनपद मुजफ्फरनगर के मंसूरपुर थाना क्षेत्र के दिल्ली- देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग- 58 पर मंसूरपुर तिराहे के समीप हुए हादसे में वातावरण में पसरे कोहरे के बीच तेज रफ्तार से दौड़ रहे ट्रक ने बेकाबू होकर भैंसा बुग्गी में टक्कर मार दी।

भैंसा बुग्गी को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त करने के बाद अनियंत्रित हुआ ट्रक डिवाइडर को तोड़ते हुए दूसरी तरफ पहुंच गया और कई ई-रिक्शा अपनी चपेट में लेकर कुचल डाला।

ई रिक्शा चालकों ने काल बनकर आए ट्रक से किसी तरह दौड़ धूप करते हुए मौके से भाग कर अपनी जान बचाई। इस दौड़ धूप में कई लोग घायल भी हुए हैं। हाईवे पर हुए हादसे से गुस्साए लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया। वाहनों को रोककर सड़क पर लेट कर प्रदर्शन कर रहे लोगों ने सड़क हादसे रोकने में विफल अधिकारियों पर असफलता के आरोप लगाए।

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम लगा रहे लोगों को बड़ी मुश्किल से समझा बुझाकर शांत कराया है। उल्लेखनीय है कि जिस मंसूरपुर तिराहे पर आज यह हादसा हुआ है वह भारी भीड़भाड़ वाला इलाका है, जिसके चलते हर समय तिराहे पर लोगों का जमावड़ा लगा रहता है।

तिराहे पर लगातार हो रहे हादसों की वजह से कई मर्तबा स्थानीय लोगों द्वारा फ्लाईओवर बनाने की डिमांड की जा चुकी है लेकिन भारी भरकम टोल वसूलने वाला एनएच हाईवे प्रबंधन मंसूरपुर तिराहे से लेकर शाहपुर तिराहे तक फ्लाईओवर बनाने की बाबत अभी तक कोई फैसला नहीं ले पाया है।

Next Story
epmty
epmty
Top