फिर टूटा रफ्तार का कहर- दो युवकों की जान लेकर फरार हुई गाड़ी

फिर टूटा रफ्तार का कहर- दो युवकों की जान लेकर फरार हुई गाड़ी

नोएडा। रफ्तार ने अपना कहर बरपाते हुए बाइक सवार दो दोस्तों की जान को लील लिया है। तेज रफ्तार गाड़ी बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मारने के बाद फरार हो गई। इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गई है।

जेवर के मोहल्ला बुंदेलखंड में रहने वाला हर्ष अपने दोस्त सचिन के साथ बाइक पर सवार होकर अपने गंतव्य पर जा रहा था। जैसे ही बाइक सवार दोनों युवक जेवर- टप्पल मार्ग पर स्थित गांव गोपालगढ़ के पास पहुंचे तो इसी दौरान तेजी के साथ रोड पर फर्राटा भरते हुए आ रहे तेज रफ्तार वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी।

तेज रफ्तार गाड़ी की टक्कर लगते ही दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल हुए दोनों युवकों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया है। पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

कोतवाली प्रभारी संजय सिंह का कहना है कि मृतक के परिजनों की शिकायत पर घटना की बाबत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही दो लड़कों की जान लेकर फरार हुए चालक की पहचान कर उसे गाड़ी समेत अरेस्ट कर लिया जाएगा।

Next Story
epmty
epmty
Top