नाकेबंदी से थमी कोरोना की रफ्तार-मिले इतने नये मामले, रिकवरी दर बढ़ी

नाकेबंदी से थमी कोरोना की रफ्तार-मिले इतने नये मामले, रिकवरी दर बढ़ी

नई दिल्ली। देशभर में चारों तरफ लगातार अपने पांव पसारती जा रही कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को थामने के लिए राज्य सरकारों द्वारा संपूर्ण लॉकडाउन, आंशिक लॉकडाउन और कोरोना कर्फ्यू जैसी नाकेबंदी किए जाने से इसकी रफ्तार पर ब्रेक लगा है। जिसके चलते रोजाना कोरोना से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या में उल्लेखनीय कमी आई है। जो दिल को भारी सुकून पहंुचाने वाली है। हालांकि कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा अभी लोगों के साथ सरकारों को भी बुरी तरह से चिंतित किए हुए हैं।

रविवार को देश में कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमण की रफ्तार कम होने के बीच पिछले 24 घंटों के दौरान ढ़ाई लाख से कम नये मामले सामने आये हैं और 3,741 लोगों की इस महामारी से मौत हो गई है।

इस दौरान संक्रमित होने वाले लोगों की तुलना में स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या अधिक रही। जिससे रिकवरी दर बढ़कर 88.30 फीसदी हो गई।

इस बीच पिछले 24 घंटों के दौरान 16 लाख चार हजार 542 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये। देश में अब तक 19 करोड़ 50 लाख चार हजार 184 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार की सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 2,40,842 नये मामले आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर दो करोड़ 65 लाख 30 हजार 132 हो गया। इस अवधि में तीन लाख 55 हजार 102 मरीज स्वस्थ हुए हैं और देश में अब तक 2,34,25,467 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं और जिससे रिकवरी दर 88.30 फीसदी हो गई है। इस दौरान सक्रिय मामले 1,18,001 कम होकर 28 लाख पांच हजार 399 हो गये हैं।

इसी दौरान 3,741 मरीज अपनी जान गंवा बैठे और इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,99,266 हो गयी है।

देश में सक्रिय मामलों की दर घटकर 10.57 फीसदी पर आ गयी है, वहीं मृत्युदर बढ़कर 1.13 फीसदी हो गयी है।

महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 14843 कम होकर 354830 हो गये हैं। इस दौरान राज्य में 40294 और मरीजों के ठीक होने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 5111095 हो गयी है जबकि 682 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 87300 हो गया है।

केरल में इस दौरान सक्रिय मामले 17062 घटकर 289657 रह गये तथा 45400 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 2025319 हो गयी है जबकि 176 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 7170 हो गयी है।

Next Story
epmty
epmty
Top