भाजपा शिवसेना गलबहैया-राऊत भाजपा एमएलए की खिचडी पर अटकलें तेज

भाजपा शिवसेना गलबहैया-राऊत भाजपा एमएलए की खिचडी पर अटकलें तेज

मुंबई। विधानसभा का मानसून सत्र शुरू होने से पहले ही राजनीतिक सरगर्मियां एक बार फिर से महाराष्ट्र में तेज हो गई हैं। बीते सप्ताह मुख्य सत्ताधारी शिवसेना और विपक्षी भाजपा के कई नेताओं के बीच कोई गुप्त बैठकों के बाद खबर आ रही है कि सांसद संजय राऊत और भाजपा विधायक आशीष शेलार के बीच भी बीते शनिवार को एक सीक्रेट बैठक हुई थी। जिसका मुकाम मुंबई के नरीमन प्वाइंट रखा गया था। इस खुलासे के बाद उठापटक के लिए विख्यात महाराष्ट्र में एक बार फिर से राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया है।

सोमवार को महाराष्ट्र राज्य विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हो गया है। लेकिन इससे पहले जिस तरह से महा विकास अघाडी सरकार के प्रमुख घटक दल शिवसेना और भाजपा के बीच अब मुलाकातों का दौर शुरू होते हुए खिचड़ी पकनी शुरू हुई है। उससे राजनीतिक गलियारों में महा विकास अघाड़ी सरकार की गाड़ी पर ब्रेक के आसार लगाए जा रहे हैं। हालांकि शिवसेना नेता संजय राऊत और भाजपा एमएलए आशीष शेलार के बीच हुई सीक्रेट बैठक को लेकर कोई जानकारी अभी तक नहीं मिली है। लेकिन पार्टी के भीतर के लोगों का मानना है कि राज्य की महा विकास आघाडी सरकार के भविष्य को लेकर जारी अनिश्चितता के माहौल में यह बैठक काफी अहम है। फिलहाल महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस, शिवसेना और कांग्रेस की महा विकास आघाडी सरकार की गाड़ी हिचकोले लेते हुए आगे बढ़ रही है। हालाकि आशीष शेलार और संजय राउत दोनों ने ही एक दूसरे के साथ मीटिंग होने की बात को खारिज कर दिया है। लेकिन महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील ने कहा है कि यह एक अनौपचारिक और दोस्ताना मुलाकात थी। उन्होंने कहा है कि दोनों अच्छे दोस्त हैं। इस तरह की बैठक होती रहती है। शिवसेना को एक बार फिर से अपने साथ लाने का सवाल ही नहीं उठता है। गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से महाराष्ट्र की महा विकास अघाडी सरकार में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है। पहले कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष ने कहा था कि आगे से उनकी पार्टी अकेले चुनाव लड़ेगी और उसके बाद रविवार को देवेंद्र फडणवीस ने भी यह बयान दिया कि शिवसेना बीजेपी की दुश्मन नहीं है। इसके बाद से एक बार अटकलें लगनी शुरू हो गई थी कि दोनों पूर्व सहयोगी पार्टियों एक बार फिर से साथ आ सकती हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top