आतिशबाजी की चिंगारी का कहर- शादी में सिलेंडर ब्लास्ट से 6 लोगों की मौत

आतिशबाजी की चिंगारी का कहर- शादी में सिलेंडर ब्लास्ट से 6 लोगों की मौत

नई दिल्ली। शादी समारोह के दौरान बारातियों द्वारा चलाई जा रही आतिशबाजी की चिंगारी ने चारों तरफ कोहराम मचा दिया। शामियाने में लगी आग के बाद हुए सिलेंडर ब्लास्ट की चपेट में आकर छह लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई है।‌ हादसे के बाद दूल्हा दुल्हन को नजदीकी मंदिर में ले जाकर वहां पर उनके गमगीन माहौल में शादी संपन्न कराई गई।

दरभंगा जनपद के अलीनगर प्रखंड के बहेड़ा थाना क्षेत्र के अंटोर गांव में बृहस्पतिवार की देर रात छगन पासवान की बेटी का शादी समारोह आयोजित किया गया था। पड़ोसी रामचंद्र पासवान के आवासीय परिसर में ठहराए गए बारातियों द्वारा देर रात जिस समय जमकर आतिशबाजी की जा रही थी तो इस दौरान पटाखों से उठी चिंगारी से शामियाने में आग लग गई।

नजदीक में ही बारातियों एवं घरातियों के लिए खाना बनाया जा रहा था। देखते ही देखते शामियाने में लगी आग वहां पर खाना बनाने में इस्तेमाल किये जा रहे गैस सिलेंडरों तक पहुंच गई और सिलेंडरों में लगी आग के बाद उनमें ब्लास्ट होने शुरू हो गए।

हादसा होते ही मौके पर बुरी तरह से भगदड़ मच गई।‌ इसी दौरान रामचंद्र पासवान के दरवाजे पर रखे डीजल के स्टॉक ने आग पकड़ ली। आग की चपेट में आकर रामचंद्र पासवान के परिवार के 6 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई है। मरने वालों में रामचंद्र पासवान के बेटे के अलावा उसकी बहू, बेटी और दो नाती तथा नातिन ने दम तोड़ दिया है। हादसा होने के बाद दूल्हा दुल्हन को नजदीक के मंदिर में ले जाकर वहां पर उनकी शादी संपन्न कराई गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी लोगों के सब कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top