सपाईयों की पुलिस के साथ हुई तकरार- जिलाध्यक्ष समेत कई गिरफ्तार

बरेली। संभल की शाही जामा मस्जिद के कोर्ट सर्वे के दौरान भड़की हिंसा के सातवें दिन जहां शहर के हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं वही आज सपा की ओर से अपना प्रतिनिधिमंडल संभल भेजने के ऐलान और उसके बाद पार्टी के सभी नेताओं के संभल से सियासी सर गर्मी बढ़ गई है। संभल जाने के लिए निकले सपा नेताओं से पुलिस की तकरार हो गई। इस बीच सपा के जांच दल में शामिल कई नेता बाइक पर बैठकर निकल गए। लेकिन पुलिस ने पीछा करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
शनिवार को संभल जा रहे समाजवादी पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करते हुए पुलिस द्वारा सभी को पुलिस लाइन भेजा गया है। शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के हाई कमान ने दल का एक प्रतिनिधि मंडल नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद की अगुवाई में संभल भेजने का ऐलान किया था।
शनिवार को प्रतिनिधिमंडल में शामिल समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष शिवचरण कश्यप सवेरे तकरीबन 11:00 बजे ही अपने मकान से निकालकर पार्टी के दफ्तर पर आकर बैठ गए। इस दौरान पता चला कि नेता प्रतिपक्ष को लखनऊ स्थित उनके मकान पर ही रोक लिया गया है तो जिला अध्यक्ष खुद ही संभल जाने को निकलने लगे।
इस दौरान उनके साथ पार्टी के कई नेता और पदाधिकारी भी हो लिए। क्षेत्राधिकारी प्रथम पंकज श्रीवास्तव एवं कोतवाल अमित पांडे ने जब सपा नेताओं को रोकने की कोशिश की तो उनकी पुलिस के साथ तीखी तकरार हो गई।
इस बीच पुलिस को गच्चा देकर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष जब पिछले गेट से कुछ लोगों के साथ बाइक पर बैठकर निकल गए तो पीछा कर रही पुलिस ने सीबी गंज पहुंचकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। अरेस्ट किए गए सभी सपा नेता पुलिस लाइन भेजे गए हैं।