सपा सांसद के बेटे की बारात बिना टोल दिए निकली- गनर ने मैनेजर...
![सपा सांसद के बेटे की बारात बिना टोल दिए निकली- गनर ने मैनेजर... सपा सांसद के बेटे की बारात बिना टोल दिए निकली- गनर ने मैनेजर...](https://www.khojinews.co.in/h-upload/2025/02/05/1976375-whatsapp-image-2025-02-05-at-04450388c5efa3.webp)
आगरा। टोल प्लाजा पर टोल दिए बगैर ही सपा सांसद के बेटे की बारात निकल गई। टोल प्लाजा का बूम उठाकर 20 मिनट के भीतर 29 कार एवं एक बस वहां से पास करा दी गई। टोल मैनेजर ने अब समाजवादी पार्टी के सांसद के गनर के खिलाफ थाने में तहरीर दी है।
लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हुई बगैर टोल दिए गाड़ियों के निकालने की घटना के अंतर्गत लखनऊ एक्सप्रेस वे की ओर से रहना कलां टोल की लेन नंबर 16 पर गाड़ियों का काफिला पहुंचा। आगे चल रही कार में सवार उत्तर प्रदेश पुलिस के दो गनर नीचे उतरकर आए और कहा इटावा सांसद के बेटे की बारात जा रही है।
टोल प्लाजा पर तैनात कर्मचारियों ने सांसद के अलावा अन्य गाड़ियों को बिना टोल दिए वहां से निकलने देने से इनकार कर दिया। इसके बाद मैनेजर शिववीर सिंह का फोन नंबर लेकर बात की गई।
जब उन्होंने भी टोल दिए बगैर गाड़ियों को निकालने से इनकार कर दिया तो आरोप है कि सिपाहियों ने धमकाते हुए कहा कि हम एक्सप्रेस वे के टोल से निकलकर आए हैं और तुम हमारे से पैसे लोगे।
आरोप है कि इसके बाद दोनों पुलिस कर्मियों ने कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए जबरदस्ती टोल प्लाजा के बूम को उठाकर गाड़ी निकलवानी शुरू कर दी।
20 मिनट के भीतर 29 कार तथा एक बस निकलवा दी गई। अब इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। टोल प्लाजा के मैनेजर ने दोनों पुलिस कर्मियों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है और सीसीटीवी फुटेज भी सौंपे है।