महाकुंभ स्नान पर सपा सांसद का विवादित बयान- अफजाल ने हिंदुओं की....

गाजीपुर। समाजवादी पार्टी के सांसद ने महाकुंभ स्नान को लेकर दिए विवादित बयान में हिंदुओं की आस्था पर जमकर सवाल उठाते हुए कहा कि जिस तरह से लोग संगम में स्नान कर रहे हैं, उससे स्वर्ग पूरी तरह से हाउसफुल हो जाएगा। इतना ही नहीं उन्होंने रेल गाड़ियों में भीड़, तोड़फोड़ और भगदड़ का भी खूब जिक्र किया है।
गाजीपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद अफजाल अंसारी ने प्रयागराज में आयोजित किये जा रहे महाकुंभ में संगम स्नान को लेकर की गई विवादित टिप्पणी में कहा है कि महाकुंभ में उमड़ी भीड़ और संगम में श्रद्धालुओं के स्नान से अब ऐसा लग रहा है कि जैसे नर्क में कोई भी नहीं बचेगा और स्वर्ग पूरी तरह से हाउसफुल हो जाएगा।
संत रविदास जयंती के अवसर पर शादियाबाद में आयोजित किए गए कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे सपा सांसद अफजाल अंसारी ने रेल गाड़ियों में यात्रा करने वाले लोगों की स्थिति का जिक्र करते हुए बताया कि 15-20 साल के युवा रेल गाड़ियों के शीशे तोड़ रहे हैं, जिससे महिलाएं एवं बच्चे बुरी तरह से भयभीत है। भीड़ के डर की वजह से टीटी भी अपनी वर्दी उतार कर रख रहे हैं और उमड़ रही भीड़ से पुलिस भी पूरी तरह से परेशान है ।
उन्होंने महाकुंभ में भगदड़ की स्थिति का उल्लेख करते हुए कई लोगों की मौत होने की बात कही, लेकिन वह मृतकों की संख्या का खुलासा नहीं कर सके।