सपा सांसद को गिरफ्तारी का डर- गुहार लगाने पहुंचे हाईकोर्ट
प्रयागराज। संभल में शाही मस्जिद के कोर्ट सर्वे के दौरान हुए दंगे के सिलसिले में आरोपी बनाए गए समाजवादी पार्टी के सांसद को अपनी गिरफ्तारी का डर खड़ा हो गया है। गिरफ्तारी से बचने के लिए हाईकोर्ट पहुंचे सपा सांसद ने अपने खिलाफ दर्ज मुकदमे को चुनौती देते हुए उसे रद्द करने की डिमांड उठाई है।
बुधवार को समाजवादी पार्टी के संभल लोकसभा सीट के सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने संभल में हुई हिंसा के मामले में अपने खिलाफ दर्ज मुकदमों को रद्द करने के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।
उच्च न्यायालय में दाखिल की गई याचिका में सपा सांसद की ओर से कहा गया है कि वह एक पढ़े लिखे और सुशिक्षित सांसद है। अपनी गिरफ्तारी की आशंका जताते हुए सपा सांसद ने कहा है कि पुलिस कभी भी उन्हें गिरफ्तार कर सकती है।
सपा सांसद ने अपनी संभावित गिरफ्तारी पर रोक लगाने की मांग करते हुए अपने खिलाफ दर्ज मुकदमों को भी रद्द करने की हाई कोर्ट से गुहार लगाई है।