दर्जनभर वकीलों की फौज के साथ बयान दर्ज कराने पहुंचे सपा सांसद

संभल। पुलिस की ओर से जारी किए गए नोटिस पर समाजवादी पार्टी के सांसद दर्जनभर वकीलों की फौज के साथ SIT के सामने अपने बयान दर्ज कराने के लिए थाने पहुंचे हैं।
मंगलवार को संभल लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर रहमान बर्क पुलिस की ओर से जारी किए गए नोटिस के आधार पर SIT के सामने बयान दर्ज करने के लिए थाने पर पहुंचे हैं। नखासा थाने पहुंचे समाजवादी पार्टी के सांसद के साथ दर्जन भर दर्जन यानी 12 वकील मौजूद है।

समाजवादी पार्टी के सांसद शहर की शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुए बवाल के मामले को लेकर SIT के सामने अपने बयान दर्ज कराएंगे। सुरक्षा और कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए थाने के भीतर और बाहर बड़ी संख्या में फोर्स तैनात की गई है।
बयान दर्ज कराने के लिए नखासा थाने पहुंचे समाजवादी पार्टी के सांसद के साथ इंस्पेक्टर गजेंद्र सिंह के दफ्तर में गठित की गई एसआईटी द्वारा पूछताछ शुरू कर दी गई है।
SIT में प्रभारी को असमोली कुलदीप सिंह और इंस्पेक्टर अमित कुमार समेत तीन पुलिस अफसर शामिल है।