BJP को हिंदू आतंकी संगठन बताने वाले सपा विधायक निकले पलटूराम
बाराबंकी। भारतीय जनता पार्टी को हिंदू आतंकी संगठन बताने वाले समाजवादी पार्टी के विधायक ने यू टर्न लेते हुए वायरल हो रही वीडियो को राजनीतिक विरोधियों द्वारा एडिट की गई साजिश करार दिया है।
रविवार को बाराबंकी सदर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के विधायक सुरेश यादव शनिवार को भारतीय जनता पार्टी को लेकर दिए अपने बयान से पलट गए हैं।
बीते दिन भारतीय जनता पार्टी की सरकार को हिंदू आतंकवादी संगठन बताने वाले समाजवादी पार्टी के विधायक सुरेश यादव ने यू टर्न लेते हुए जारी किए वीडियो में कहा है कि राजनीतिक विरोधियों ने वीडियो को एडिट करके सोशल मीडिया पर जारी करते हुए पूरी साजिश रची है। मैंने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है। मैं कई बरतबा से समाजवादी पार्टी का विधायक हूं और वीडियो एडिट कर मेरे खिलाफ साजिश रची गई है।
उल्लेखनीय है कि राज्यसभा में केंद्रीय गृहमंत्री द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर को लेकर दिए गए बयान के खिलाफ शनिवार को गन्ना दफ्तर में विरोध प्रदर्शन आयोजित किया गया था।
जिसमें सुरेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा था कि यह भाजपा सरकार- सरकार नहीं बल्कि हिंदू आतंकवादी संगठन है जो देश को बर्बाद करना चाहती है। समाजवादी पार्टी इसे कभी भी बर्दाश्त नहीं करेगी।