गर्लफ्रेंड के साथ गुलछर्रे उड़ा रहा था सपा नेता- तभी आ धमकी बीवी..

गर्लफ्रेंड के साथ गुलछर्रे उड़ा रहा था सपा नेता- तभी आ धमकी बीवी..
  • whatsapp
  • Telegram

आगरा। पति की जासूसी करने में लगी पत्नी सपा नेता को उसकी गर्लफ्रेंड के साथ रंगे हाथ पकड़ने के लिए मैनपुरी से चलकर ताज नगरी तक पहुंच गई। मौके पर अपने पिता को बुलाने के अलावा महिला ने पुलिस को भी मौके पर बुला लिया। काफी देर तक जब फ्लैट का दरवाजा नहीं खुला तो महिला वहीं धरने पर बैठ गई। बाद में पुलिस दरवाजा तोड़कर भीतर घुसने से इनकार करते हुए वापस लौट गई।

दरअसल मैनपुरी के घिरोर के रहने वाले एक कारोबारी ने अपनी बेटी का विवाह वर्ष 2018 में सपा नेता एवं पूर्व ब्लाक प्रमुख से किया था। पुलिस को दी गई जानकारी में पीड़ित महिला ने बताया है कि उसका पति कोल्ड स्टोरेज के साथ-साथ कई स्कूलों का संचालन भी करता है। दवा लेने और कारोबार के सिलसिले में उसका पति अक्सर आगरा आया करता है। पहले महिला को अपने पति के चरित्र पर जरा भी शक नहीं था, लेकिन जब धीरे-धीरे पति का व्यवहार बदलने लगा और ससुराल में उसका उत्पीड़न शुरू हो गया तो महिला का माथा ठनका और उसने छानबीन शुरू करते हुए पता लगाया कि उसके पति का मथुरा की रहने वाली एक युवती के साथ में मटक्का चल रहा है। जिसके चलते आगरा में उसके पति ने किराए पर लिए फ्लैट में प्रेमिका को बतौर पत्नी रख रखा है। दो दिन पहले महिला का पति आगरा पहुंचा था, महिला को जब जानकारी हुई तो वह अपने पिता को साथ लेकर आगरा के ताजगंज इलाके की एकता चौकी क्षेत्र में स्थित अंसल एमराल्ड हाइट्स अपार्टमेंट में पहुंच गई। वहां की पार्किंग में खड़ी मिली पति की दोनों गाड़ियों के बाद जब उसने गार्ड से पता किया तो वह फ्लैट नंबर का पता चलने पर ऊपर पहुंच गई और दरवाजा खटखटाना शुरू कर दिया। लेकिन जब भीतर से दरवाजा नहीं खुला तो महिला ने डायल 112 पर फोन करते हुए पुलिस को बुलाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा खटखटाया। लेकिन भीतर से नहीं खुलने पर यह कहते हुए वापस लौट गई कि अंदर कोई अपराधी नहीं है जो पुलिस दरवाजा तोड़ दे। शाम के समय दोबारा से किए गए फोन के बाद मौके पर पहुंची पुलिस कुछ देर रुक कर वापस लौट गई।

इंस्पेक्टर जसवीर सिंह ने बताया है कि पुलिस ने सोसाइटी वालों से संपर्क किया है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। फ्लैट में महिला का पति अपनी प्रेमिका के साथ रहता है अथवा नहीं? इसकी पहले पुष्टि की जाएगी। उसके बाद दरवाजा खुलवाने के प्रयास किए जाएंगे।



Next Story
epmty
epmty
Top