सपा प्रत्याशी की पुलिस के साथ नोंकझोंक- पूर्व जिलाध्यक्ष हिरासत में
संभल। लोकसभा चुनाव- 2024 के अंतर्गत आज हो रहे तीसरे चरण के मतदान में सपा प्रत्याशी एवं मौजूदा विधायक की पुलिस के साथ नोंकझोंक हो गई। इस दौरान पुलिस ने सपा के पूर्व जिला अध्यक्ष को हिरासत में ले लिया। बाद में हिदायत देकर छोड़ें गए पूर्व जिला अध्यक्ष को पुलिस ने कहा कि वह प्रत्याशी के साथ नहीं घूम सकते हैं।
मंगलवार को संभल लोकसभा सीट पर हो रहे तीसरे चरण के मतदान के दौरान समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी एवं मौजूदा विधायक जियाउर रहमान बर्क की संभल कोतवाली क्षेत्र के चौधरी सराय में पुलिस के साथ नोंकझोंक हो गई।
समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी जियाउर रहमान बर्क के साथ घूम रहे सपा के पूर्व जिला अध्यक्ष फिरोज खान को इस दौरान पुलिस ने हिरासत में लेने का प्रयास किया, जिसे लेकर समाजवादी पार्टी और पुलिस के बीच काफी देर तक नोकझोंक होती रही। इस दौरान हुई गहमागहमी से मौके पर अफरा तफरी जैसे हालात बन गए।
बाद में पुलिस ने हिरासत में लिए गए सपा के पूर्व जिला अध्यक्ष को छोड़ दिया और हिदायत कि वह सपा प्रत्याशी के साथ नहीं घूम सकते हैं, क्योंकि इसके लिए उनके पास कोई अनुमति नहीं है।