रामलला दर्शन का न्योता सपा ने फिर ठुकराया- सपा महासचिव ने किया इनकार
लखनऊ। अयोध्या में राम जन्मभूमि परिसर में बन रहे राम मंदिर में 22 जनवरी को हुई रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के आमंत्रण को ठुकराने वाली समाजवादी पार्टी ने अब एक बार फिर से रामलला दर्शन के निमंत्रण को ठुकरा दिया है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव ने 11 फरवरी को अयोध्या चलने से इनकार कर दिया है।
बुधवार को उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर में रामलला दर्शन करने के लिए 11 फरवरी को जाने से समाजवादी पार्टी द्वारा इनकार कर दिया गया है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने अपने विधायकों के साथ 11 फरवरी को अयोध्या जाने से इनकार करते हुए कहा है की 11 तारीख को अयोध्या जाने का हमारा कोई औचित्य ही नहीं बनता है।
उनका कहना है कि हमारी ओर से 22 तारीख को आयोजित किए गए रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बारे में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को कहा गया था कि वह सब को साथ लेकर चले। हमने विधानसभा में विरोधी दल के नेता अखिलेश यादव से कहा है कि वह हमारे लिए अयोध्या जाने की अलग से व्यवस्था करेंगे, तब हम लोग रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या चलेंगे।उन्होंने कहा है कि जब उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष को ही 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का आमंत्रण नहीं दिया गया था तो अब विधानसभा अध्यक्ष विधायकों को ही क्या लेकर जाएंगे।