सोनू सूद पर इन्कमटेक्स की छापेमारी की आलोचना-खुन्नस निकालने का आरोप

सोनू सूद पर इन्कमटेक्स की छापेमारी की आलोचना-खुन्नस निकालने का आरोप

नई दिल्ली। कोरोना काल के दौरान प्रवासी श्रमिकों के लिए मसीहा बनने वाले सोनू सूद के आवास पर आयकर विभाग की ओर से पिछले 3 दिनों से की जा रही छापामार कार्यवाही को शिवसेना ने खुन्नस की कार्यवाही बताया है।




शुक्रवार को शिवसेना ने आरोप लगाया है कि कोरोना काल में प्रवासी श्रमिकों के लिए मददगार बने सोनू सूद अपने सेवा एवं सामाजिक कार्यों से पीएम से भी ज्यादा लोगों के जेहन के भीतर उतर गए थे। जिसके चलते लोग उन्हे गरीबो का मसीहा मानने लगे थे। अब सोनू सूद के विपक्षी दलों के साथ जुड़ जाने के कारण केंद्र की ओर से आयकर विभाग की मदद से यह खुन्नस भरी कार्यवाही की गई है। शिवसेना ने आरोप लगाया है कि महाराष्ट्र के मंत्रियों के खिलाफ जारी कार्यवाही भी एक साजिश है। पार्टी के मुखपत्र सामना में प्रकाशित संपादकीय में शिवसेना ने आयकर विभाग की कार्यवाही को सोनू सूद से खुन्नस निकालने वाली बात बताया है। शिवसेना ने कहा है कि विपक्षी दलोेें के संपर्क में आने से पहले तक सोनू सूद को अपने कंधों के ऊपर बैठाने वालों में भाजपा पहले सबसे आगे थी। सोनू सूद अपना ही आदमी है ऐसा उनकी ओर से बार-बार याद दिलाया जा रहा था। लेकिन सोनू सूद द्वारा दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के शैक्षणिक कार्यक्रम के ब्रांड एंबेसडर की हैसियत से सामाजिक कार्य करने का निर्णय लेते ही उसके ऊपर आयकर विभाग के छापे पड़ गए हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top