122 करोड़ के घोटाले में फरार कारोबारी का सुपुत्र लगा हाथ- बैंक के...

मुंबई। महाराष्ट्र पुलिस की इकोनॉमिक्स ऑफेंसेस विंग ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए न्यू इंडिया कोऑपरेटिव बैंक में हुए 122 करोड़ रुपए के घोटाले के मामले में फरार कारोबारी के बेटे को दौड़ धूप कर गिरफ्तार कर लिया है।
शुक्रवार को मुंबई पुलिस की इकोनामिक ऑफेंसेस ने न्यू इंडिया कोऑपरेटिव बैंक में होना बताए जा रहे 122 करोड रुपए के घोटाले के मामले फरार चल रहे कारोबारी के बेटे मनोहर अरुणाचलम को गिरफ्तार कर लिया है, जो फरार कारोबारी का बेटा है।
पुलिस द्वारा 122 करोड रुपए के घोटाले के मामले में आज यह चौथी गिरफ्तारी की गई है। इस मामले की जांच कर रही ईओडब्ल्यू पहले ही बैंक के पूर्व जनरल मैनेजर हितेश मेहता एवं रियल स्टेट डेवलपर धर्मेश पौन समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।
पुलिस ने अरेस्ट किए गए लोगों के खिलाफ लुक आउट नोटिस भी जारी कर दिया है। पुलिस अब इस मामले में फरार अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दौड़ धूप करने में लगी हुई है।