दामाद को पहुंचाया था जेल, ससुर पर लगा जुर्माना

दामाद को पहुंचाया था जेल, ससुर पर लगा जुर्माना

मुजफ्फरनगर। आज के समय में जहां भेज को गैरकानूनी घोषित कर दिया गया है। उसके बावजूद भी दहेज के आए दिन मामले सामने आते रहते हैं।

ऐसा ही एक मामला मुजफ्फरनगर के तेजलहेडी गांव से सामने आया है जहां अतिरिक्त दहेज की मांग करने पर दामाद पर झूठा आरोप लगाने वाले ससुर को जेल भेज दिया गया है दरअसल गांव तेजलहेड़ा निवासी कुंवर पाल की बेटी सुनीता की शादी 11 साल पहले निशांत के साथ हुई थी और अब कुंवर पाल ने अपने दामाद निशान और उसके पिता जगतसिंह सहित उसके पूरे परिवार पर अतिरिक्त देश मांगने का गंभीर आरोप लगाया था। कुंवर पाल ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया था और आरोप लगाया था कि दहेज की मांग पूरी न करने पर उनका दामाद सुनीता के साथ मारपीट कर और गला दबाकर उसे जान से मारने की कोशिश करता है।

पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद कार्रवाई शुरू की तो पता चला कि कुंवरपाल ने सभी आरोपों से इनकार कर दिया। जिसके बाद जिला जज रविंद्र नाथ कक्कड़ ने ससुर पर झूठा आरोप लगाने के केस में कोर्ट ने जुर्माना लगाया है। कुंवरपाल ने अपनी गलती स्वीकार कर झूठा मुकदमा लिखने की बात कही तो कोर्ट में 500 रुपये का अर्थदंड लगाया। मामले की सुनवाई जिला जज चमन प्रकाश की कोर्ट में हुआ कुंवर पाल ने कोर्ट में अपनी गलती स्वीकार की।




Next Story
epmty
epmty
Top