पत्नी को नहीं भेजा तो दामाद ने सास को मारी गोली- हालत बनी गंभीर

भदोही। पत्नी की विदाई नहीं करने से गुस्साए दामाद ने नजदीक में खड़ी सास को गोली मार दी। बेहद नजदीक से सिर में गोली लगने से लहूलुहान हुई महिला की अस्पताल में हालात गंभीर बनी हुई है। गोली मारने के बाद फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दौड़-धूप कर रही है।
शनिवार को भदोही जनपद के कोईरौना थाना क्षेत्र के बसही गांव में स्थित ससुराल में दामाद शिव कुमार अपनी पत्नी को लेने के लिए गया था। वह बार-बार पत्नी की विदाई को लेकर सास से बात करने की कोशिश कर रहा था।
लेकिन इस दौरान सास और दामाद के बीच विदाई को लेकर गरमा गरम बहस हो गई और इस दौरान सास ने अपनी बेटी की विदाई से साफ इनकार कर दिया। इससे बुरी तरह से खफा हुए दामाद ने अपने पास रखी पिस्तौल निकाली और सास के सिर में गोली मार दी।
गोली चलने की आवाज को सुनकर दौड़े परिजनों को आता देखकर दामाद वहां से फरार हो गया। गोली लगने से बुरी तरह छटपटा रही सास को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जहां से गंभीर हालत के चलते उसे वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस में घटना की तहकीकात करने के बाद गोली मारकर फरार हुए दामाद की तलाश शुरू कर दी है।