दूसरी मंजिल से गिरी सोसायटी की लिफ्ट- 30 मिनट तक फंसा रहा परिवार

दूसरी मंजिल से गिरी सोसायटी की लिफ्ट- 30 मिनट तक फंसा रहा परिवार

मेरठ। श्रीधाम सोसायटी में आने जाने के लिए लगाई गई लिफ्ट उस समय दूसरी मंजिल से नीचे आ गिरी जब बाजार से लौटा परिवार ऊपर स्थित अपने मकान में जा रहा था। तकरीबन आधे घंटे तक लिफ्ट के भीतर फंसे रहे परिवार को स्थानीय इलेक्ट्रीशियन को बुलाकर लिफ्ट का दरवाजा खुलवाते हुए रेस्क्यू किया गया। इस घटना में पीड़ित परिवार को मामूली चोटें आई है। जिसके चलते सोसाइटी में रह रहे अन्य परिवारों को हादसे का डर बन गया है।

दरअसल महानगर की श्रीधाम सोसाइटी में छठी मंजिल पर रहने वाले रोहित चौधरी अपने परिवार के साथ बीते दिन सामान की खरीदारी करने के लिए बाजार गए थे। देर रात बाजार से वापस लौटा यह परिवार जब लिफ्ट के माध्यम से छठी मंजिल पर जा रहा था तो दूसरी मंजिल पर पहुंचते ही लिफ्ट खराब हो गई और वह धड़ाम से नीचे गिर गई।

घटना के वक्त लिफ्ट के भीतर 39 वर्षीय रोहित चौधरी, 75 वर्षीय उनकी वृद्ध मां, 38 वर्षीय पत्नी शीतल तथा दो बेटियां मौजूद थी। घटना की जानकारी मिलते ही सोसाइटी में बुरी तरह से हड़कंप मच गया। आनन-फानन के भीतर स्थानीय इलेक्ट्रीशियन को बुलाया गया, जिसने मौके पर पहुंचकर लिफ्ट का दरवाजा खोलकर भीतर फंसे परिवार को बाहर निकाला लिफ्ट से बाहर निकाला परिवार काफी समय तक बदहवासी की हालत में रहा।

Next Story
epmty
epmty
Top