छापे में साबुन सर्फ तेल फेशियल किट शैंपू आदि सब नकली- फैक्ट्री सील

छापे में साबुन सर्फ तेल फेशियल किट शैंपू आदि सब नकली- फैक्ट्री सील

बिजनौर। सौंदर्य प्रसाधन बनाने वाली फैक्ट्री पर छापामार कार्यवाही करते हुए 160 बोरे नकली कॉस्मेटिक्स आइटम बरामद किए गए हैं। पकड़े गए माल की बाजारू कीमत तकरीबन 1 करोड रुपए से अधिक का होना बताई जा रही है। जांच के नमूने लेते हुए फैक्ट्री को सील कर दिया गया है।

जनपद के ओषधि प्रसाधन विभाग की टीम द्वारा बिजनौर के स्योहारा थाना क्षेत्र के मुबारकपुर नवादा गांव में संचालित की जा रही नकली सौंदर्य प्रसाधन बनाने वाली फैक्ट्री को बरामद किया गया है। औषधि निरीक्षक उमेश कुमार को गांव में नकली कास्मेटिक कारखाना चलाये जाने की जानकारी मिली थी। उन्होंने सहायक आयुक्त औषधि प्रसाधन दीपक शर्मा को समूचे मामले की जानकारी दी। सहायक औषधि एवं प्रशासन आयुक्त दीपक शर्मा की ओर से बिजनौर के औषधि निरीक्षक उमेश भारती तथा मुरादाबाद के औषधि निरीक्षक मुकेश जैन अमरोहा के औषधि निरीक्षक राजेश कुमार की टीम को तैयार कर उसे मुबारकपुर नवादा के मकान में छापामार कार्यवाही के निर्देश दिए गए।

मकान के भीतर डाले गए टिन शेड के नीचे से टीम द्वारा भारी मात्रा में क्रीम, फेशियल और नामचीन कंपनियों के निर्मित एवं अर्द्धनिर्मित सौंदर्य प्रसाधन तथा शैंपू आदि बड़ी संख्या में बरामद हुए हैं। 11 तरह के नमूने टीम द्वारा एकत्रित कर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए हैं। बरामद हुए नकली आइटम में गार्नियर, लोटस वीएलसीसी आदि ब्रांडेड कंपनियों के प्रोडक्ट शामिल है।

Next Story
epmty
epmty
Top