लो कर लो बात- मंगाया था पनीर- सपा नेता के होटल में परोस दिया चिकन

वाराणसी। समाजवादी नेता के होटल में पनीर खाने पहुंचे ग्राहकों को चिकन परोस दिए जाने से बवाल खड़ा हो गया। खाते समय पनीर का पीस हार्ड लगने से जब ग्राहकों ने वेटर को बुलाकर पूछा तो चिकन निकलने पर ग्राहकों ने पुलिस बुला ली। पुलिस ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया है।
दरअसल विभिन्न स्थानों से कंपनी की मीटिंग में वाराणसी आए 9 लोग होटल आद्रिका में रुके हुए थे। समाजवादी पार्टी के नेता एवं पूर्व मेयर प्रत्याशी ओपी सिंह के होटल में रुके ग्राहकों में शामिल चार वेजीटेरियन लोगों ने बाहर से आर्डर कर नॉनवेज मंगाया, जबकि बाकी बचे 5 लोग रेस्टोरेंट में ही खाना खाने लगे।
होटल के रेस्टोरेंट में पहुंचे 5 ग्राहकों ने पनीर लबाबदार लाने का आर्डर दिया। खाने के दौरान ग्राहक को जब पीस थोड़ा हार्ड लगा तो उसने उसे प्लेट से बाहर निकाला। वेटर को बुलाकर चेक कराया तो वह चिकन होने की बात कहने लगा।
इसके बाद होटल के मैनेजर विनय यादव को बुलाकर जब पीस चेक कराया गया तो उसके चिकन निकलने पर वह माफी मांगने लगा। शुरुआत में ग्राहकों ने कोई हंगामा नहीं किया, लेकिन वह होटल के किचन को देखने की बात कहने लगे। जब आनाकानी की तो वह लोग चिकन में पहुंच गए।
वहां देखा कि एक ही कढ़ाई में चिकन और पनीर दोनों फ्राई किया जा रहे थे। बस इसी बात को लेकर ग्राहकों का माथा ठनक गया और उन्होंने फोन कर पुलिस बुला ली। मौके पर पहुंची पुलिस के सामने काफी देर तक हंगामा होता रहा। बाद में पुलिस ने हस्तक्षेप कर दोनों पक्षों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया।