मौत की इतनी दहशत- आये सियार को भेड़िया समझ पीट पीट कर..

मौत की इतनी दहशत- आये सियार को भेड़िया समझ पीट पीट कर..

बहराइच। भेड़िए के आतंक के साए तले जी रहे लोगों ने भटककर आए सियार को ही भेड़िया समझकर बुरी तरह से पीटते हुए मरणासन्न हालत में पहुंचा दिया। मामले की जानकारी मिलने के बाद गांव में पहुंची वन विभाग की टीम ने सियार को बचाया।

बहराइच में भेड़िए के आतंक की दहशत बदायूं तक इस कदर फैली हुई है कि बुधवार की सवेरे जंगल से भटककर गांव में जा पहुंचे सियार को ही लोगों ने भेड़िया समझ कर चारों से घेराबंदी करते हुए लाठी डंडों से पीटना शुरू कर दिया। ग्रामीणों की पिटाई से सियार के मरणासन्न होने की जानकारी पाते ही वन विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और मरणासन्न पड़े सियार का रेस्क्यू कर उसे इलाज के लिए पशु प्रेमी विकेंद्र शर्मा की सुपुर्दगी में दे दिया गया है। इलाके में यह सियार कहां से आया है! वन विभाग के जिम्मेदार अब इस बात की जांच कर रहे हैं।

सियार को पीट-पीट कर मरणासन्न करने की यह घटना शहर के गद्दी चौक इलाके में उस समय हुई है, जब जंगल से भटक कर गांव में पहुंचे सियार ने पशुपालकों के यहां बंधी गायों पर हमला बोल दिया। यह देखकर लोगों को लगा कि भेड़िया आ गया है।

शोर मचते ही आसपास के इलाके के तमाम लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और घेराबंदी करके लाठी डंडों से सियार पर हमला बोल दिया। सियार जान बचाने को लेकर इधर-उधर भागा, लेकिन ग्रामीणों ने उसे पीट-पीटकर मरणासन्न हालत में पहुंचा दिया।

Next Story
epmty
epmty
Top