सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के इतने लोगो की मौत- मचा कोहराम

सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के इतने लोगो की मौत- मचा कोहराम

नई दिल्ली। आंध्र प्रदेश के द्वारकातिरुमाला मंडल के लक्ष्मी नगर में सोमवार को एक कार दुर्घटना में दो महिलाओं और एक बालक सहित एक परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गयी।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि हादसा आज तब हुआ, जब परिवार की एक महिला सदस्य अपने परिवार के साथ सॉफ्टवेयर कंपनी में इंटरव्यू देने के बाद हैदराबाद से साराजावोलू गांव वापस जा रही थीं। उसी दौरान, उनकी कार अनियन्त्रित होकर खड़े ट्रक से टकरा गयी, जिसमें मां, पुत्री और पुत्र की मौत हो गयी तथा कार चला रहे दुर्गा वामशी घायल हो गये। उनको एएसआरआईएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों में राचाबट्टूनी भाग्यश्री (26), उनकी मां बोम्मा कमलादेवी (53) और उनका पुत्र नागा नितिन कुमार (तीन) हैदराबाद से राजावोलू गांव जा रहे हैं।

पुलिस अधीक्षक मैरी प्रशांति ने घटनास्थल का दौरा किया। इस घटना से संबंधित मामला दर्ज कर लिया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top