दो वाहनों की टक्कर में बुजुर्ग दंपति समेत इतने लोगों की मौत

दो वाहनों की टक्कर में बुजुर्ग दंपति समेत इतने लोगों की मौत

पुदुकोट्टई, तमिलनाडु के पुदुकोट्टई जिले में तिरुचिरापल्ली-कराईकुडी राष्ट्रीय राजमार्ग पर नमनसमुद्रम में शनिवार को दो कारों और एक मिनी ट्रक की टक्कर में एक बुजुर्ग दंपति समेत चार लोगों की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान सेंथमिल सेलवन (65) पत्नी अरुणा (62), बेटी राम्या (40) और मिनी ट्रक चालक सुधाकर (48) के रूप में हुई है। ये सभी तंजावुर के रहने वाले थे।

यह दुर्घटना तब हुई जब सेंथमिल सेलवन द्वारा चलाई जा रही कार विपरीत दिशा से आ रहे मिनी ट्रक से टकरा गई और फिर एक अन्य कार से जा टकराई। दुर्घटना में सेंथमिल सेलवन, अरुणा और सुधाकर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक ने पुदुकोट्टई सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दम तोड़ दिया।

हादसे में अरुणा की दो बेटियाँ मगिलिनी (10) और कमलिनी (7) गंभीर रूप से घायल हो गईं जिनका अस्पताल में गहन उपचार चल रहा है। कार में सवार लोग तंजावुर से मदुरै जा रहे थे। दुर्घटना में शामिल एक अन्य कार में सवार व्यक्ति सुरक्षित बच गया।

दुर्घटना के कारण राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही बाधित हो गई जिसे पुलिस ने कुछ घंटों बाद सुचारू किया। नमनसमुद्रम पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top