सड़क दुर्घटना में इतने लोगों की हुई मौत- तीन लोग हुए घायल

सड़क दुर्घटना में इतने लोगों की हुई मौत- तीन लोग हुए घायल

कोल्हापुर, महाराष्ट्र में रायगढ़ जिले के तमहिनी घाट खंड में एक कार और महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) की बस के बीच टक्कर हो जाने से एक महिला समेत दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि रायगढ़ जिले के मानगांव की ओर एक कार तेज रफ्तार से जा रही थी तभी उसका चालक वाहन पर से नियंत्रण खो बैठा और विपरीत दिशा से आ रही बस से जा टकरा गया। दुर्घटना में कार चालक और एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन अन्य यात्री घायल हो गए।

मृतकों की पहचान कार चालक मानसकुमार शाहू और सखुबाई कंगुडे के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top