सड़क दुर्घटना में इतने लोगों की हुई मौत - नौ लोग हुए घायल

सासाराम, बिहार में रोहतास जिले के चेनारी थाना क्षेत्र में सोमवार की सुबह सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गयी तथा नौ अन्य घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि कार पर सवार लोग प्रयागराज के कुम्भ में स्नान करने जा रहें थे। इस दौरान राष्ट्रीय उच्च पथ 19 पर कार की टक्कर सड़क किनारे खड़े वाहन से हो गयी। इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई तथा नौ लोग घायल हो गए।
सूत्रों ने बताया कि मृतकों की पहचान नहीं हो पायी है। घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया गया है।
Next Story
epmty
epmty