विमान दुर्घटना में इतने लोगों की हुई मौत- मचा हड़कंप

मोगादिशु, सोमालिया के दक्षिण-पश्चिम में शनिवार शाम को एक मालवाहक विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से पांच लोगों की मौत हो गई। देश के विमानन प्राधिकरण ने इस दुर्घटना की पुष्टि की है।
सोमाली नागरिक विमानन प्राधिकरण (एससीएए) ने कहा कि पंजीकरण संख्या 5वाई-आरबीए वाला डीएचसी -5डी बफ़ेलो, स्थानीय समयानुसार शाम 5:43 बजे सोमालिया की राजधानी मोगादिशु से लगभग 24 किमी दक्षिण-पश्चिम में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
एससीएए ने मोगादिशु में जारी एक बयान में कहा, “विमान में पांच लोग सवार थे, जिनमें से सभी की दुखद मौत हो गई।”
इसने कहा कि केन्या स्थित ट्राइडेंट एविएशन लिमिटेड द्वारा संचालित विमान, दक्षिण-पश्चिमी सोमालिया के एक रणनीतिक सीमावर्ती शहर धोबली से मोगादिशु में अदन अब्दुले अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए रवाना हुआ था।
विमानन प्राधिकरण ने दुर्घटना के कारणों के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी, लेकिन कहा कि सरकारी एजेंसियां, भागीदारों के साथ, खोज और बचाव उद्देश्यों के लिए मौके पर हैं।
एससीएए ने कहा, “हमारी संवेदनाएं प्रभावित लोगों के परिवारों और प्रियजनों के साथ हैं। जैसे ही अधिक जानकारी उपलब्ध होगी, आगे की जानकारी दी जाएगी।”