जहरीली गैस की चपेट में आने से इतने लोगों की हुई मौत
छतरपुर। मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के एक गांव में स्थित कुएं में आज जहरीली गैस की चपेट में आने से चार लोगों की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिले के गढ़ी मलहरा थाना क्षेत्र के कुर्राहा गांव के गुरार माेहल्ले में एक घर का निर्माण का कार्य चल रहा था। इसी दौरान घर में बने एक सकरे कुएं में कारीगर मुन्ना कुशवाह (45) का हथौड़ा गिर गया। जिसे निकालने के लिए कारीगर कुएं उतर गया। वह काफी देर तक बाहर नहीं आया, तो मकान मलिक शेख बशीर (60), उनका पुत्र असलम (37) और भतीजा अल्ताफ (21) भी कुएं में उतरे और जहरीली गैस की चपेट में आ गए। घटना की सूचना पुलिस को दी गई।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तत्काल रेस्क्यू कराया। चारों गंभीर हालत में मिले। सभी को एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहाँ चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस की प्रारंभिक जांच में मौत का कारण गैस चढ़ने से दम घुटना बताया गया है।