मिनी बस और ट्रेलर की भिड़ंत में इतने लोगों की मौत- 20 घायल
जयपुर। राजस्थान में जोधपुर-जैसलमेर राष्ट्रीय राजमार्ग 125 पर एक मिनी बस और ट्रेलर की भिड़ंत में दो लोगों की मौत हो गई तथा 20 से अधिक घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि मिनी बस में सवार सभी लोग आशापुरा माताजी के दर्शन कर लौट रहे थे। इसी दौरान रविवार रात्रि आठ बजे बालेसर क्षेत्र में सामने आ रहे ट्रेलर से मिनी बस की भिड़ंत हो गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई तथा 20 से अधिक घायल हो गये।
घटना की सूचना पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर कर सभी को जोधपुर के एमडीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान शिव प्रसाद 60 एवं रक्षिता (21) की मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है
Next Story
epmty
epmty